
धार्मिकमध्यप्रदेश
*श्री #महाकाल_लोक कि विदेशों में भी होगी गूंज*
उज्जैन
श्री #महाकाल_लोक कि विदेशों में भी होगी गूंज
– बीजेपी विदेश संपर्क विभाग ने 40 देशों के एनआरआई के साथ की वर्चुअल मीटिंग
– 40 देशों में श्री महाकाल लोक परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
– मध्य प्रदेश बीजेपी 40 देशों के एनआरआई को उपलब्ध कराएगी कार्यक्रम की लाइव लिंक
– विदेशों के मंदिरों में लोकार्पण के अवसर पर मनेगा उत्सव, मंदिरों में दीप जलाएंगे…. बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा लाइव कार्यक्रम
– मध्य प्रदेश बीजेपी की पहल के लिए एनआरआई ने दिया धन्यवाद
– वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विदेश संपर्क विभाग के सह संयोजक सुधांशु गुप्ता शामिल रहे
– वर्चुअल मीटिंग में यूएसए, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएई, कनाडा हॉलैंड कुवैत के एनआरआई जुड़े
#Mahakallok