
*शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रीतिश अनिल शर्मा
पेटलावद। शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद से विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत अकादमिक गतिविधियों के अन्तर्गत शैक्षणिक भ्रमण हेतु ऐतिहासिक नगरी मांडू का पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाएं एक भौगोलिक अध्ययन के लिए कक्षा बी.ए. तृतीय वर्ष एवं बीएससी तृतीय वर्ष के नियमित विद्यार्थियों को दिनांक 4 फरवरी 2023 को दोनों विषयों में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत मांडू के लिए भौगोलिक भ्रमण के लिए 50 -50 विद्यार्थियों का भ्रमण करवाया गया। जिसमें महाविद्यालय पेटलावद के प्रभारी प्राचार्य डॉ कान्तु डामोर, विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ सुनील मोरे प्राणी मात्र विभाग प्रभारी भूगोल भ्रमण प्रभारी कैलाश मीणा समस्त स्टाफ के सात समस्त स्टाफ उपस्थित उक्त शिक्षक भ्रमण में तृतीय वर्ष की नियमित विद्यार्थियों को ऐतिहासिक नगर मांडू अध्ययन क्षेत्र संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा बी एससी के विद्यार्थी को डायनासॉर फॉसिल पार्क के शैक्षणिक अध्ययन की जानकारी प्रदान की गई।
भ्रमण की अगली कड़ी में अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों का भ्रमण महाविद्यालय द्वारा दिनांक 9 फरवरी को बाग प्रिंट उद्योग बाग जिला धार में आयोजित किया जाएगा।