धार्मिकमध्यप्रदेश

*शिवमय हुआ थांदला नगर, राष्ट्र सेविका समिति ने निकाली भव्य समरसता मातृशक्ति कावड़ यात्रा*

कावड़ यात्रा में उमड़ी महिलाओ की भीड़:

बोल बम, भोले शंभू भोलेनाथ, हर हर महादेव के जयकारों व डीजे पर बज रहे शिव भजनों से रविवार को थांदला नगर शिवमय हो गया। कंधों पर कावड़ लेकर सैकड़ो महिलाएं बावड़ी मंदिर से करीबन 8 किलोमीटर दूर शिवगड़ शिव मंदिर पहुंची। शिवगड स्थित शिव मंदिर पर महादेव का जलाभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।

YouTube player

#थांदला -राष्ट्र सेविका समिति द्वारा रविवार के दिन विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन में सैकड़ो की संख्या में थांदला नगर की महिलाएं शामिल हुईं। बावड़ी मंदिर से प्रारम्भ हुई कावड़ यात्रा का शिवगड़ में स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद नई मंडी पहुंचकर भोजन प्रसादी के पश्चात समापन हुआ। कावड़ यात्रा में युवतियां, बुजुर्ग, महिला व छोटे बच्चे सभी बडे उत्साह के साथ शामिल हुए। रविवार सुबह नगर के बावड़ी मंदिर में कावड़ यात्री एकत्रित हुए। करीब 12.30 बजे बावड़ी मंदिर से कावड़ में जल भरकर राष्ट्र सेविका समिति की कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। कावड़ यात्रा पीपली चौराहा, आजाद चौक अंबे माता मंदिर राजापुरा (बस स्टैंड) ग्राम सुत्रेटी होते हुए शिवगड़ शिव मंदिर पहुंची। सुत्रेटी में कांवड़ यात्रियों के स्वागत के साथ ही जलपान, फलहार की व्यवस्था भी की गई। शिवगड़ शिव मंदिर कावड़ यात्रियों ने कावड़ के जल से भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक किया तत पश्चात सभी कावड़ यात्री सुत्रेटी रोड़ पर स्थित मंडी पहुंचे, जहा धर्म सभा का आयोजान हुआ, सभा में संचालन जिला सह शारीरिक प्रमुख कृतिका शर्मा द्वारा किया गया, धर्म सभा में पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए शिव की महिमा एवं कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे आयोजन से लोगों में धर्म की स्थापना होती हैं, मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति जिला बौद्धिक प्रमुख अमृता भावसार एवं ज़िला कार्यवाहिका ज्योति सोनी के द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया कार्यक्रम का आभार टुन्ना भट्ट एवं ममता द्वारका प्रसाद शर्मा द्वारा माना गया। धर्म सभा के बाद समस्त कावड़ यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!