
*शांति समिति की बैठक संपन्न,आगामी त्यौहार सौहार्द रूप से मनावे-तरुण जैन एसडीएम*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला-स्थानीय पुलिस थाना पर त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी थाना प्रभारी कैलाश चौहान भाजपा मंडल महामंत्री एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पंडा उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम परशुराम जयंती जो कि 22 अप्रैल को होना है इस संदर्भ में सुधीर शर्मा द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी वही ईद को लेकर मुस्लिम समाज के रियाज मोहम्मद द्वारा बताया गया कि ईद का त्यौहार चांद देखने पर ही मनाया जाएगा दिनांक 22 या 23 को ईद मना सकते हैं अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने कहा कि आगामी त्यौहार सौहार्दरूप से मनावे प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार है अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी ने कहा कि नगर समस्त त्योहार मिलजुलकर मनावे पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है ।
बैठक में समर्थ उपाध्याय जितेंद्र राठौर कमलेश वर्मा विपुल आचार्य नासिर खान मजीद खान रियाज मोहम्मद मुकेश चौहान दीपक राठौड़ सहित पत्रकार सुधीर शर्मा मनोज उपाध्याय राजेश डामोर मनीष अहिरवार अखिलेश रावत मौजूद थे बैठक का आभार थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने माना।