
*विश्व फोटोग्राफी दिवस पर वरिष्ठ फोटोग्राफर बीएल गुप्ता का युवाओं ने किया सम्मान*
#थांदला- विश्व फोटोग्राफी दिवस जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिले के विभिन्न तहसीलों में एवं नगरों में उत्साह पूर्वक एवं अलग अलग अंदाज में मनाया गया। जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक नीमा ने बताया कि विश्व फोटोग्राफी दिवस को यादगार बनाने हेतु जिले की प्रत्येक तहसील अलग-अलग आयोजन आयोजित किए गए, इसी क्रम में जिले वरिष्ठ फोटोग्राफर बद्री लाल जी गुप्ता का थांदला में उनके निवास पर पहुंचकर, थांदला तहसील फोटोग्राफरो द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया । अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि 50 वर्ष पूर्व जब फोटोग्राफी की शुरुआत की गई थी उस समय अभी के फोटोग्राफी में फोटोग्राफी स्तर में बहुत बदलाव हुए हैं। 50 वर्ष पूर्व जहां एक कैमरा होना, अपने आप में अपना अलग महत्व रखता था, परंतु वर्तमान में हर आम व्यक्ति की जेब में मोबाइल के रूप में कैमरा उपलब्ध है, आज हर व्यक्ति फोटोग्राफी को बहुत नजदीकी से समझता है ऐसे में फोटोग्राफी अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है । अवसर पर फोटोग्राफर गोपाल प्रजापति, हर्ष नागर, लकी प्रजापति गोलू डामोर एवं मकना चोपड़ा उपस्थित रहे।