मध्यप्रदेश

विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह

आगामी जीवन के लिये बहुत-बहुत शुभकामनाएं-कलेक्टर


झाबुआ 12 अक्टूबर, 2022। 30 सितम्बर 2022 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 12 अक्टूबर 2022 बुधवार प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभागृह में श्रीमती रजनीसिंह कलेक्टर जिला झाबुआ (आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कलेक्टर जिला झाबुआ श्रीमती रजनीसिंह (आई.ए.एस.) ने माह सितम्बर 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए।
कलेक्टर मेडम ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि आपको प्राप्त पीपीओ/जीपीओ आपके द्वारा जीवनभर की गई सेवा किसी भी विभागीय जॉच अन्य कार्यवाही प्रचलित नहीं होने का एक प्रमाण है सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाये दी गई। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया। इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सर्वश्रो रामसिंग मचार, बसु मेडा, कोदार्सिंह बामनिया, प्रेमनारायण अहिरवार, राधेश्याम श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह पंवार, तोलसिंह मावी, जमील हुसेन कुरैशी, छगनलाल कटारा, खेमलाल भूरिया, कुँवरसिंह चौहान, श्रीमती शांति मचार को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड श्री मनोहरदास चौहान श्री दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी श्री मगनसिंह यादव श्री पुरूषोत्तम वर्मा सहायक ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ, जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष, सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!