
थांदलामध्यप्रदेश
*विप्र समाज ने धूमधाम से मनाया आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव*
वैशाख मास की शुल्क पक्ष की तृतीय तिथि पर शनिवार को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया नगर में स्थित परशुराम वाटिका में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर प्रारंभ हो गया था.
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि पर विप्र समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया नगर में स्थित परशुराम वाटिका पर सुबह से ही पूजा अर्चना और अभिषेक का दौर शुरू हो गया था. शाम को विप्र समाज द्वारा धूमधाम से बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा 5:30 बजे स्थानीय बावड़ी मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः बावड़ी मंदिर पहुंची जहां महाआरती और प्रसादी वितरण कर शोभायात्रा का समापन किया गया.

नगर में पहली बार बृहद आयोजन
नगर में प्रत्येक वर्ष परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे परंतु इस बार परशुराम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की भव्यता देखते बन रही थी. वही विप्र समाज के लोगों में भी उत्साह देखा गया. आयोजन में नगर सहित आसपास गांव के बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे.