थांदलामध्यप्रदेश

*विधायक ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ*

@प्रीतिश अनिल शर्मा
#थांदला नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विधायक ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है विधायक ट्रॉफी दिनांक 21 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी जोकि स्थान कॉलेज एवं दशहरा मैदान पर खेल प्रतियोगिता रखी गई है विधायक ट्रॉफी में क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल व 100 मीटर पुरुषों की दौड़ भी शामिल है क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार 25000 व द्वितीय पुरस्कार 15000, जिसकी इंट्री ₹1000 रखी गई है कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम इनाम 25000, द्वितीय इनाम 15000, और तृतीय इनाम 2500, चतुर्थ इनाम 2500 रखा गया है वही फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रथम इनाम 15000,व द्वितीय इनाम 7000 रखा गया है 100 मीटर दौड़ में प्रथम इनाम 2100, द्वितीय इनाम 1500, तृतीय इनाम 1000 रु रखा गया है महिलाओं के लिए प्रथम इनाम 2100, द्वितीय इनाम 1500, तृतीय इनाम 1000, रखा गया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विक्रांत भूरिया, थांदला विधानसभा विधायक वीरसिंग भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाभर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर,पूर्व जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर चैन सिंग डामोर, मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया, विशेष अतिथि जसवंत भाभर, राजेश डामोर, ममता बहादुर हटीला, विजय भाबर, विनय भाबर ,कालूसिंह नलवाया, मनीष बघेल, रमिला कालूसिंह भूरिया, नगीन शाहजी,अक्षय नारायण भट्ट, वंदना सुधीर भाभर ,नगर परिषद पार्षद अखिल जैन, रिजवान खान, नगर परिषद पार्षद संदीप डामोर, किशोर खड़िया, राजेश फौजदार डामोर, आनंद चौहान, कमलेश जैन, राजू वसुनिया, हीरो डीआर तनमय पाठक, अरुण वरी, रोशन बारिया, संतोष, जितेन्द्र, जावेद खान, हरीश पंचाल, दीपक बिलवाल, चत्तर सिंह खोखर ,अनिल और मुकेश भाबर, खजूरी सरपंच रुमाल मेडा, ओमप्रकाश कटारा एवं समस्त कांग्रेस सरपंच गणों जनपद सदस्य थांदला मेघनगर संरक्षक एवं मुकेश मुनिया, अध्यक्ष सुनील चरपोटा, उपाध्यक्ष आशीष कटारा, सचिव पवन डामोर, कोषाध्यक्ष देवीलाल मुनिया, मुकेश डामोर, सचिव राजेश बारिया, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!