
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला –विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। 14 मई तक बूथ विजय संकल्प अभियान चलेगा। इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है।
मंगलवार के दिन बूथ विजय संकल्प अभियान के निमित्त सेक्टर 2 की बैठक ग्राम कलदेला में भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के मार्गदर्शन और भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में रखी गईं.
वरिष्ठ नेता कटारा ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप कटारा ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो भी योजना निकालती है तो हर बार बड़ा चड़ा कर कांग्रेस बेबुनियाद बात लेकर के खड़ी हो जाती है जब कांग्रेस सरकार थी तो घोषणा की थी कि हम मात्र 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे, कई उदाहरण पूरे क्षेत्र में है जहां पर लोगों के कर्ज माफ नहीं हुए और आज जब वे सरकार से बाहर हैं तो कह रहे हैं कि हम गैस की टंकी के ₹500 रु कर देंगे आगे कटारा ने कहा लाडली बहना योजना चला कर भाजपा सरकार बहनों को ₹1000 आर्थिक सहयोग दे रही हैं तो कांग्रेस सरकार 1500 ₹ देने की बात कर रही है.भारतीय जनता पार्टी ने चारों और सर्वांगीण विकास किया है और आगे भी करती रहेगी लाडली बहना जैसी योजना ने आज गांव गांव में महिलाओं को संबल प्रदान किया है सभी बहनें मिलकर इस बार भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का संकल्प ले रही है.
विधानसभा प्रभारी गणराज आचार्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की बूथ विस्तार अभियान एक और बूथ विस्तार अभियान 2 के माध्यम से पन्ने प्रमुख और पन्ना समिति तक का गठन भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है अब दो शक्ति केंद्रों को मिला करके एक सेक्टर बनाया गया है जिसमें कलदेला और बोरडी की बैठक जिसमें 17 बूथ आते हैं और जिसके 20-20 कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ हैं.
मंडल अध्यक्ष समर्थ गोलू उपाध्याय,कलदेला के सरपंच व सरपंच संघ के अध्यक्ष नरसिंह भाभ ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत और सम्मान भी किया गया.
बैठक में बोईडी के सरपंच सब्बू डामोर अनिल गढ़वाल मनीष गढ़वाल वाल्हिंग चारेल वालाखोरी के पूर्व सरपंच हुरमल मीणा टीमरवानी के सरपंच रामसिंग थंदार मोजूद रहे. आभार मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी ने व्यक्त किया।