थांदलाराजनीति

विकास यात्रा नगरपरिषद थांदला में विभिन्न विभागों की योजनाओं अन्तर्गत हितग्राहीयों को लाभ पत्र वितरीत किये गये

विकास की लहर, हर गांव-हर शहर


प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ
। विकास की लहर, हर गांव-हर शहर प्रदेश सरकार की विकासयात्रा म.प्र. के क्रम में 13 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्र के बाद स्थानीय पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू होकर नगरपरिषद थांदला में प्रवेश हुई विभिन्न मार्गों से होती हुई। दशहरा मैदान में जनसभा हुई जिसमे संबोधित कर शासन की विभिन्न विकासकारी योजनाओं को जानकारी साझा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभ पत्र वितरित किए व प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत 55 हितग्राहियों को 55 लाख राशि का वितरण तथा जनसमस्याओं को सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान अ ज जा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भानु भुरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोलु उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पण्डा, उपाध्यक्ष श्री पंकज राठौर यात्रा प्रभारी श्री यशवंतसिंह बामनिया, सांसद प्रतिनिधि श्री दिलिप कटारा श्री श्यामा ताहेड, श्री बंटी डामोर, श्री राजेश वसुनिया श्री संजय भाबर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री तरुण जैन समेत सम्मानीय सरपंचगण, पार्षदगण जनप्रतिनिधिगण कार्यकर्ता बन्धु प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!