मध्यप्रदेश

*”विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया”*

थांदला – खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय दशहरा मैदान पर किया गया, मंचासीन अतिथिगणों में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा लक्ष्मी पणदा व विशेष अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पणदा, भाजपा नेता संजय भाबर तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, बालक उत्कृष्ट प्राचार्य सरिता ओझा, उच्च माध्यमिक शिक्षक हेमेंद्रसिंह चंद्रावत, पार्षदगण माया सोलंकी, जगदीश प्रजापत उपस्थित थे, सर्वप्रथम मंचासीन अतिथिगणों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई, ब्लॉक युवा समन्वयक नितिन डामर ने बताया कि विकासखंड थांदला क्षेत्र के आसपास के दूरदराज ग्राम व विद्यालय के 18 वर्ष से कम आयु के लगभग 400 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया, सभी छ: खेल में चयनित खिलाड़ी 30 नवंबर को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता झाबुआ में भाग लेंगे, जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयन होने पर संभागीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता तथा संभागीय प्रतियोगिता से चयन होने पर राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी सम्मिलित किये जायेंगे, खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में व्यायाम निर्देशक जगत शर्मा, कुलदीप झाला, राकेश भूरिया, विश्वास शर्मा, बालमुकुंद शर्मा व खेल प्रशिक्षक मुकेश भूरिया, मिट्ठूसिंह गणावा, योगेश भूरिया, सुखराम मुणिया, अंजलि चौरसिया, लालचंद्र पाल, अभयसिंह पाल, उदयसिंह गरवाल तथा ब्लॉक समन्वयक पेटलावद हेमराज गणावा व समन्वयक मेघनगर प्रिया हटीला आदि का योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन
मुख्यमंत्री कप के आयोजन प्रभारी नितिन डामर ने किया व आभार प्रतियोगिता के संयोजक जगत शर्मा ने व्यक्त किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!