
वालाखोरी मे नवनिर्वाचित पंच-सरपंच, उपसरपंच ने ली शपथ
थांदला:- थांदला तहसील के ग्राम पंचायत वालाखोरी में आज 02 अगस्त 2022 को पंचायत भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति जोगा मानजी अड़, उपसरपंच लीला रमसु मुनिया, सहित ग्राम पंचायत वालाखोरी के 10 वार्ड के सभी पंचों को शपथ दिलाई गई।
इस शपथ ग्रहण समारोह में सरपंच, उपसरपंच, सहित सभी निर्वाचित पंचों को नोडल अधिकारी बालू मुनिया द्वारा शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण, पदभार ग्रहण करने के बाद, सरपंच ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए, कहा कि- मै अपने कार्यकाल में अपने पंचायत क्षेत्र का सर्वागिण विकास, सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरि रखते हुए, गरीब एवं पिछड़े वर्गो के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत रहूंगी,मैं यह प्रयास करूंगी की पंचायत क्षेत्र के विकास की एक दिर्घकालीन, योजना बने, जिसमे मेरी पंचायत क्षेत्र के सभी का विकास हो।
साथ ही गांव में लोगो को पेयजल की समुचित व्यवस्था ,शासन की योजनाओं को हर ग्रामवासी को लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा,में अपने कार्यकाल में अपने गांव की दशा बदलने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी। साथ ही पूर्व सरपंच सूरमल मीणा को विदाई दी गई, उन्होंने कहा मैने अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया, कई विकास कार्य किये। इसके साथ ही पूर्व सरपंच ने नए सरपंच को शुभकामनाएं एवं बधाईयां प्रेषित की।
इस शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम पंचायत वालाखोरी सचिव सुमानसिंह मुणिया, रोजगार सहायक रीता विक्रम खराड़ी, कोटवार शांतू मुणिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलका मेडा, मरिया देवदा, कमला मीणा, साथ ही युवा अनिल अड़, कमलेश निनामा, अनिल मीणा, मुकेश मुनिया, पपु निनामा, साथ ही सेतु मुनिया, मानजी अड़, टीटा गामोड,सोवन अमलियार, बादर अड़, गलिया अड़, विकेश मुनिया, कैलाश अमलियार, विनोद अड़, प्रकाश मेडा सहित ग्रामवासी व युवा मौजूद रहे। समस्त जानकारी गांव के युवा अमित अड़ द्वारा दी गई।