मध्यप्रदेशराजनीति

*थांदला:-वार्ड क्रमांक 04 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी जितेन्द्र(कन्नू)मोरिया का लगातार जनसंपर्क, क्षेत्र की जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थन*


#थांदला।नगर परिषद थांदला के वार्ड क्रमांक 04 से भाजपा पार्षद पद के उम्मीदवार जितेन्द्र(कन्नू)मोरिया को घर घर से जनता का अपार जनसमर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा हैं। पार्षद उम्मीदवार जितेन्द्र मोरिया ने बताया कि वार्ड क्रमांक 04 में विकास को लेकर हम चितिंत है यदि वार्ड की जनता का समर्थन मुझे पार्षद पद के रूप में मिलता है तो वार्ड में जनता से किए विकास के वादे को हर हाल में पुरा करुगा। वार्ड में स्ट्रीट लाईट, बारिश के दिनों में नालियों में जमा पानी की समस्या, सडको पर जगह जगह हो रहे गड्ढे उन सडको का निर्माण, पदमावती नदी के दोनो घाट पर नियमित साफ सफाई और घाट का सौंदर्यीकरण, साथ ही बेहतर पेयजल व्यवस्था, वार्ड की नियमित सफाई की व्यवस्था की जाएगी। वही जनता मुझे आशीर्वाद देकर नगर परिषद में पार्षद पद के रूप में भेजती है तो निश्चित ही वार्ड की जनता को बिना किसी भेदभाव के शासन की समस्त योजना जैसे पीएम आवास, वृध्दा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन सहित योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। वही देखा जाए तो इस बार जनता सरल सहज उम्मीदवार को पार्षद पद पर देखना चाहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!