
*वरिष्ठ नेता गणराज आचार्य को विधानसभा सायोजक बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला। आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा संयोजक की घोषणा कर दी है। इस के तहत प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने थांदला के वरिष्ठ नेता श्री गणराज आचार्य को थांदला विधानसभा 194 चुनाव 2023 हेतु विधानसभा संयोजक न्युक्त किया.
वरिष्ठ नेता गणराज आचार्य के विधानसभा संयोजक बनने पर नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार,भाजपा युवा नेता सजय भाबर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बन्टी डामोर, युवा नेता रोहित बैरागी,जनपद सदस्य जसवन्त बामनिया,पार्षद राजू धानक,राकेश सोनी,पार्षद पति जितेन्द्र राठौड, पिछड़ा मोर्चा जिला मंत्री गोपाल बैरागी, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष मुकेश चौहान,दिपक राठौड,तुलसी महेते,पारस तलेरा,शशिकात बोबडा,मनीष वाधेला,प्रिया टेलर,विष्णु सोनी,मुकेश मेहते, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार माना।