
*लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ, सीएम शिवराज ने खुद भरा एक महिला का फार्म*
प्रीतिश अनिल शर्मा
भोपाल।CMshivrajsinghchouhan आज अपने जन्मदिन पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी। राजधानी के जंबूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना विधिवत लांच की गई। इस कार्यक्रम के लिए महिला शौर्यादल, स्व-सहायता समूह, जन अभियान परिषद से जुड़ी महिलाएं और महिला जनप्रतिनिधि सहित प्रदेशभर से एक लाख महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंची हैं। दोपहर करीब पौनेे दो बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। इसके बाद वह मंच से उतरे और महिलाओं के बीच पहुंचकर पुष्पवर्षा करते हुए नारीशक्ति का स्वागत-अभिनंदन किया। इसके उपरांत सीएम शिवराज वापस मंच पर पहुंचे और कन्यापूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सीएम ने कहा अभी तक बेटियों की पूजा करता आया हूं। बहनों में भी दुर्गा, सरस्वती हैं। इसलिए आज बहनों की पूजा करके कार्यक्रम शुरू करूंगा। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर योजना लांच की। सांग भी लांच.. अब जिओ लाड़ली बहना खूब आगे बढ़ो लाड़ली बहना। योजना के ब्राशर का भी विमोचन। लघु फिल्म भी लांच की गई।