
*रोटरी क्लब की पिन परिवर्तन कर कार्यभार सौंपा कमलेश दायजी अध्यक्ष – उमेश ब्रजवासी सचिव नियुक्त*
रोटरी क्लब की पिन परिवर्तन कर कार्यभार सौंपा
कमलेश दायजी अध्यक्ष – उमेश ब्रजवासी सचिव नियुक्त
#थांदला। रोटरी क्लब इंटरनेशनल 3040 के अधीन शाखा थांदला रोटरी क्लब संजीवनी के एक वर्षीय कार्यकाल पूर्ण कर अध्यक्ष नीरज सौलंकी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश जैन “दायजी” को अध्यक्ष की पिन लगाई वही सचिव पंकज चौरड़िया ने नव निर्वाचित सचिव उमेश ब्रजवासी को सचिव की पिन लगाई। इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के रीजन 1 के रीजनल कॉर्डिनेटर भरत मिस्त्री
असिस्टेंट गवर्नर मनोज अरोड़ा व थांदला रोटरी क्लब संयोजक पवन नाहर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मेघनगर रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष रहे भरत मिस्त्री ने थांदला रोटरी क्लब बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया था जिसके संस्थापक अध्यक्ष नीरज सौलंकी व सचिव पंकज चौरड़िया के नेतृत्व में एक वर्षीय कार्यकाल में पौधारोपण, सीनियर सिटीजन व समाजसेवी सम्मान समारोह के साथ वृहद स्तरीय स्वास्थ्य शिविर जैसी अनेक गतिविधियों का संचालन किया गया वही नव निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश जैन समाजसेवा के पर्याय माने जाते है। उन्होनें अपना कार्यकाल डॉक्टर्स डे पर नगर के सिविल अस्पताल, आयुर्वेद व होम्योपैथी अस्पताल में सेवाएं दे रहे डॉक्टरों के साथ ही इस अंचल के युवा प्रतिभावान डॉक्टरों का सम्मान करते हुए शुरू करने की घोषणा की है। दायजी के अध्यक्ष व ब्रजवासी के सचिव नियुक्त होने पर नगर के अन्य समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी है।