मध्यप्रदेश

*रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन अंतर्गत दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला समपन्न*


#भोपाल- मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी मैं मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में उक्त कार्यशाला संपन्न की गई यह अवगत कराते हुए श्री जगदीश सिसोदिया ने अवगत कराया कि मध्य प्रदेश सरकार टूरिज्म के क्षेत्र में समुदाय की सहभागिता से पर्यावरण संरक्षण एवं टूरिज्म उद्योग के माध्यम से रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित करने जा रही है ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रमुख सचिव महोदय द्वारा मार्गदर्शन दिया गया कि मूल रूप से होमस्टे योजना को प्राथमिकता दी जावेगी समाज में यह बात धीरे-धीरे फैल रही है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो परंपरागत तरीके से घर बनाए गए हैं उनमें परिवारों के साथ टूरिस्ट लोग रहना पसंद करते हैं वह स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर से परिचित होना चाहते हैं। ग्रामीण जनजीवन और प्राकृतिक संसाधनों के रखरखाव और प्रकृति के बीच रहना चाहते हैं। प्रमुख सचिव महोदय ने बताया कि अब लोग होटलों में रहना पसंद नहीं करते वह होमस्टे ढूंढते रहते हैं इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार ने टूरिज्म विभाग के माध्यम से खजुराहो पचमढ़ी ओरछा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान आदि स्थानों समुदाय में जागरूकता लाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। परिणाम त: मध्यप्रदेश में 130 होमस्टे रजिस्टर्ड किए गए हैं जिसमें पर्यटक रहना पसंद करते हैं पर्यटक परिवार के साथ रहते हैं परिवार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं उनकी परंपरागत पोशाक पहनते हैं और क्षेत्र में भ्रमण करते हैं पर्यटन विभाग द्वारा जनजाति क्षेत्रों में विशेष रुप से होमस्टे बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। अलीराजपुर और झाबुआ जिले में महत्वपूर्ण कार्यक्रम किया जाना तय है। प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों से पधारे प्रतिभागियों ने अपने अपने जिले के अनुभवों को और स्थानीय ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में तथा प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में खुलकर अपनी बातें रखी। झाबुआ जिले में हाथी पावा, बाबा डूंगर देव झरी पीपल खूंटा सिंघेश्वर धाम ऐसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों पर होम स्टे के साथ ही साथ पर्यटन के लिए विकास कार्य किए जाएंगे। जिसमें स्थानीय लोगों को रोजगार के पूरे पूरे अवसर प्रदान करने की मंशा है झाबुआ जिले से उक्त प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री तरुण जैन एवं श्री जगदीश सिसोदिया ने सहभागिता की आने वाले समय में झाबुआ जिले में पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग सक्रिय रूप से अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!