
थांदला
थांदला:राष्ट्र सेविका समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न,
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला – राष्ट्र सेविका समिति की वार्षिक बैठक थांदला बावड़ी मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्र सेविका समिति शाखा थांदला की गत वर्ष के कार्यक्रम की समीक्षा ,शाखा में बहनों की संख्यात्मक वृद्धि व ग्रह सम्पर्क, समिति का परिचय व आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई, जिसमे फाग उत्सव, परिवार होली मिलन, व नववर्ष गुड़ी पड़वा पर सामूहिक परिवार सहित सूर्य को अर्घ्य व शाम को माता बहनों की भगवा वाहन यात्रा व भारत माता आरती का आयोजन पर चर्चा की और सहमति बनाई गई।

इस अवसर पर समिति की इशिका पाटीदार, विजिया शर्मा, गर्विता उपाध्याय,श्वेता शर्मा, सीमा भट्ट, मीना नागर, साधना सिंह,लक्ष्मी पंदा, माया सोलंकी, टुन्ना भट्ट, चंद्रकला फ्लकया, कविता बारिया आदि राष्ट्र सेविका समिति की बहने उपस्थित थीं।