
*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व भारतीय गौरक्षा वाहिनी के सामूहिक आयोजन में सबने लिया सेवा कार्य करने का संकल्प*
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व भारतीय गौरक्षा वाहिनी के सामूहिक आयोजन में सबने लिया सेवा कार्य करने का संकल्प ,
नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दी बधाई कहा जनता सेवा करें
मोहन लाल पाटीदार भारतीय गौरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नियुक्त
#पेटलावद/#थांदला। अंचल में बसे ग्राम रायपुरिया में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग व भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के संयुक्त तत्वाधान में समाज सेवा व गौ सेवा कार्यों की समीक्षा व अंचल में जन सेवकों को संगठन से जोड़ने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन में गौ रक्षा वाहिनी के मध्यप्रदेश प्रभारी शाकिर गढ़वी, प्रदेश महामंत्री राजू धानक, आयोग के मध्यप्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर, नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती होमी नंदलाल निनामा, जनपद प्रतिनिधि श्रीमती उर्मिलासिंह महेंद्रसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आयोजन की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर भारतमाता व गौ माता की जयकारें के साथ हुई। इस अवसर पर अतीथी वक्ताओं ने सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शुभकामना देते हुए उन्हें जनता से किये वादों को पूरा करने की बात कही। इस असवर पर समाजसेवी मोहनलाल पाटीदार रायपुरिया को पंच बनने की शुभकामना देते हुए उन्हें भारतीय गौ रक्षा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। आयोजन में भारतीय प्रेस आयोग के मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, प्रदेश जन सेवक सम्पादक मांगीलाल परमार, वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम शर्मा, वी.के. सिंह, अधिमान्य प्रत्रकार मनोज उपाध्याय, राजेश डामर, लवेश राठौड़, राजेश राठौड़, नव निर्वाचित सरपंच पति नंदलाल निनामा, महेंद्रसिंह राठौड़, ग्राम पंचायत के सभी नव निर्वाचित पंच, राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला एवं बाल विकास आयोग प्रदेश महिला उपाध्यक्ष धापूबेन पाटीदार, पाटीदार समाज की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा बेन पाटीदार, संस्था के तहसील उपाध्यक्ष गोविंद पाटीदार, कालुसिंह टांडा, आदि ने संस्था से जुड़कर गौ सेवा व मानव सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नाथूलाल पाटीदार ने किया व मोहनलाल पाटीदार व गोपाल चौयल ने आभार माना।