धार्मिकमध्यप्रदेश

*रामदेवरा (राजस्थान) 664 कि.मी. पैदल यात्रा कर लौटे मदरानी के दो भक्त।।*

बाबा रामदेवरा के दर्शन कर लोटने पर ग्राम वासियों ने किया भक्तो का स्वागत ।।

#थांदला- ग्राम मदरानी मे रहने वाले रमणलाल प्रजापत (महाराज) व मणिलाल पंचाल 25 दिन में 664 की.मी. की पैदल यात्रा कर पुन:अपने गांव आज गुरुवार के दिन मदरानी पहुंचे। बाबा रामदेवरा के दर्शन कर अपने गांव वापस पहुचनें पर ग्राम वासियों ने हार फूल से दोनो का स्वागत किया। स्वागत के बाद ग्राम मदरानी में स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर से बाबा रामदेवरा के जयघोष के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला, राधा कृष्ण मंदिर,शीतला माता मंदिर होते हुवे पंचाल मोहल्ले में जुलूस का समापन किया। पैदल यात्रा कर सह कुशल वापस लौटने पर ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल था।
इस मौके मुख्य रूप से प.गोरधन जी महाराज, बाबूलाल जी प्रजापत ,बसंत जी प्रजापत,दीपक जी पंचाल,कमलेश जी पंचाल,नटवर लाल प्रजापत, दिलीप पंचाल,नितेश कटारा , मोंटी प्रजापत, पवन प्रजापत,अश्विन प्रजापत ,हरीश प्रजापत एवं ग्रामवासी मोजूद थे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!