
राखी पर बाजार में उमड़ी भीड़ पुलिस ने संभाली कमान
#थांदला – त्योहार पर बाजारों में खरीदारी करने वालों की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। ऐसे में एसडीओपी रविद्र राठी ने पुलिसकर्मियों को व्यवस्था संभालने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे। व्यवस्था न बिगड़े इसलिए पुलिसकर्मियों द्वारा चौराहों पर जाम व बाजार में अवैध रूप से होने वाली पार्किंग करने वालों को हिदायत दी गई। न मानने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
ड्यूटी को लेकर अधिकारियों ने एक ड्यूटी चार्ट तैयार किया था, कहां कौन तैनात रहेगा और ट्रैफिक व्यवस्था बिगडने पर उसकी जिम्मेदारी रहेगी।
बस स्टैंड, एमजी रोड़, जवाहर मार्ग व अन्य रास्तों पर आए दिन भीड़ लगी रहती हैं। राखी पर बाजार में खरीदारी करने वालों की और भी अधिक भीड़ उमड़ी, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी
इसके लिए टीआई कोशल्या चौहान ने कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी थी।
नगर पार्किंग की स्थाई व्यवस्था नहीं होने के चलते चालक अपने वाहनों को रोड के किनारे और खड़ा कर देते हैं. दुकानदारों द्वारा हर रोज रोड़ तक अतिक्रमण कर लिया जाता हैं इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
राखी को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए आज पूरे दिन थांदला पुलीस ने ट्रैफिक की व्यवस्था संभाली। जिसमें ना सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था में आ रही बाधाओं को भी पुलिस कर्मियों ने बखूबी दूर किया। यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को दिन भर काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में सूबेदार कमल मिंदल, ए एस आई राजेंद्र राजपूत, ए एस आई रामदास, आरक्षक सतेंद्र सोलंकी, अक्षय भगोरा, रविंद्र मौर्य, रवि, की मुख्य भूमिका रही।