मध्यप्रदेशराजनीति

*रतलाम भाजपा के प्रहलाद पटेल बने रतलाम के महापौर,30 वार्डों में भाजपा का कब्जा,15 पर कांग्रेस और 4 निर्दलीयों के खाते में*

रतलाम,20 जुलाई नगर निगम चुनाव के लिए हुई मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को 8591 मतों के अंतर से पराजित किया है। निगम परिषद में भाजपा का स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है। 49 वार्डों में से 30 पर भाजपा,15 पर कांग्रेस और चार पर निर्दलीयों का कब्जा हुआ है।

मतगणना स्थल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में कुल नौ राउण्ड के मतों की गणना के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सूर्यवंशी ने प्रत्याशियों को मिले मतों की घोषणा की। भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल को कुल 76237 मत प्राप्त हुए है,वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को कुल 67646 मत मिले है और इस तरह प्रहलाद पटेल 8591 मतों से चुनाव जीत गए है।

नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत की खबरें बाहर आते ही भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई है। मतगणना स्थल के बार ढोल ढमाकों के साथ भाजपा समर्थकों की भीड जुटना प्रारंभ हो गई है। विजय जुलूस की तैयारियां की जा रही है। कुछ ही देर में भाजपा के विजयी प्रत्याशियों का जुलूस निकाला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!