
रतलाम नगर निकाय चुनाव में थांदला की बेटी हिना ने किया नगर का नाम रोशन
#रतलाम नगर निकाय चुनाव में थांदला की बेटी हिना ने किया नगर का नाम रोशन
#थांदला हाल ही में संपन्न रतलाम नगर निकाय के चुनाव में थांदला की बेटी हिना उत्सव मेहता , जोकि थांदला नगर के निवासी पारस छाजेड़ की पुत्री है , ने रतलाम नगर निकाय के वार्ड क्रमांक 39 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की हेमलता व्यास को 500 से अधिक मतों से हराकर जीत दर्ज की। हिना की इस जीत पर क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, थांदला मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, श्री संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत , पिता पारस छाजेड़ , माता सुनीता छाजेड़, बहन शालिनी आशीष कटारिया सहित नगरवासी एवं समाज जनों ने बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर हिना ने कहा कि विधायक महोदय चैतन्य कश्यप एवं वार्ड वासियों ने जिस भरोसे के साथ मुझे जिताया है मैं उनकी सभी समस्याओं को दूर करने का संपूर्ण प्रयास करूंगी एवं मेरा वार्ड मेरा परिवार के उद्देश्य से अपने वार्ड की सेवा करूंगी, यही मेरा संकल्प है ।