मध्यप्रदेश

*रतलाम गांधी नगर में पहला सहजयोग ध्यान शिविर संपन्न हुआ*

#रतलाम(संदीप शर्मा) सहजयोग की प्रणेता परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवीजी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में सहज योग परिवार रतलाम द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2022 से 14 जुलाई 2022 तक प्रतिदिन रतलाम नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्व समाज के भाई-बहनों के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रात: 10.0 बजे से सांयकाल 6.0 बजे तक निःशुल्क सहजयोग ध्यान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं , प्रतिदिन मुख्य ध्यान सत्र सांय 5.0 से 6.0 बजे तक होता है ।
शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को प्रथम सहजयोग ध्यान शिविर गांधी नगर में नूरी मांगलिक भवन में संपन्न हुआ ।
प्रात: 10.0 बजे से सायं 6.0 बजे तक चले ध्यान शिविर में दिन भर गांधी नगर ,इंदरा नगर, वरदान नगर,देवरा देवनारायण नगर आदि क्षेत्रों के माता-बहनों, बच्चों और भाईयों ने बड़ी संख्या में पधार कर निशुल्क सहजयोग ध्यान शिविर का लाभ लिया ।
शनिवार 2 जुलाई को दूसरा ध्यान शिविर *राठौर धर्मशाला,जवाहर नगर* रतलाम में प्रात 10.0 से सांयकाल 6.0 बजे तक लगेगा ।
सहजयोग ध्यान केंद्र के पूर्व मध्यप्रदेश समन्वयक महेंद्र व्यास,जिला समन्वयक संजय दातार,सुनिता मजावदिया,ऋषि कुमार त्रिपाठी,
प्रदीप रस्सै,हेम सिंह पंवार, ओमप्रकाश तिवारी, राहुल महावर, राजेन्द्र सिंह पंवार,पियूष व्यास, गोपाल परिहार,प्रवीण दीक्षित,दिलीप ढ़हाड़े,पल्लव व्यास,राज भाटिया,शुभ्रा आचार्य,रेखा राठौर,स्मिता फड़केआदि ने जवाहर नगर क्षेत्र की धर्म प्रेमी जनता से अपील की है ध्यान शिविर में अधिक से अधिक की संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें ।
संपर्क सूत्र- ब्रजराज ब्रज सहजयोग ध्यान केंद्र, रतलाम
मोबाइल नं 9806231877

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!