मध्यप्रदेश

*रतलाम:होली के दिन बड़ा हादसा: तालाब में डूबने से पति-पत्नी और 2 भाइयों की मौत*

प्रीतिश अनिल शर्मा
रतलाम।मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक परिवार के लिए होली की खुशियां मातम में बदल गई है। डेलनपुर गांव में तालाब में डूबने से पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजावाया।

मरने वालों में विनोद कटारा उम्र 23 वर्ष, उसकी पत्नी रूपा कटारा उम्र 22 वर्ष और रूपा के 2 भाई लखन उर्फ लड्डू देवदा उम्र 12 वर्ष, किशोर उर्फ आलू उम्र 11 वर्ष शामिल हैं। रूपा की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। रूपा के दोनों भाई बहन के घर होली मनाने आए थे। घटना कैस हुई अभी इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
घटना की जानकारी लगते ही रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी मौके पर पहुंचे और सरकार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने बताया कि बच्चों में से कोई तालाब के अंदर उतरा था और वह डूबने लगा, उसको बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

सीएम ने 4-4 लाख की राहत राशि की घोषणा की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख की मदद देने की घोषणा की है। सीएम ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुखद है। दुख की इस घड़ी में सरकार साथ खड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!