क्राइममध्यप्रदेश

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खवासा मे बड़ी कार्यवाही, 539 किग्रा की केक(मिठाई) और 49 किग्रा मावा जब्त किया गया

जिला झाबुआ
#खवासा- मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत् आज खाद्य सुरक्षा प्रशासन के द्वारा कलेक्टर श्री सोमेश् मिश्रा के निर्देशन में थान्दला तहसील के ग्राम #खवासा में बड़ी कार्यवाही करते हुए केक (मिठाई) की कुल 539 किग्रा की मात्रा तथा मावा की कुल 49 किग्रा की मात्रा को जब्त किया गया है। कार्यवाही में रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा बताया गया कि मुखबिरी के आधार पर ज्ञात हुआ कि राजस्थान से बाजना रोड के रास्ते जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर त्यौहार में खपाने के उद्देश्य से मिठाई और मावा लाया जाने वाला है जिसके आधार पर विगत 4 दिनों से बाजना रोड पर नजर रखी जा रही थी, सूचना की पुष्टि होने पर आज दिनांक को कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में जब्त कुल 539 किग्रा की केक(मिठाई) की अनुमानित बाजार कीमत 1,61,700/- तथा जब्त कुल 49किग्रा का अनुमानित मूल्य 13720/- रुपये विक्रेता द्वारा बताया गया है।
त्योहारो पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन आमजन से अपील करता है कि अपने आसपास इस प्रकार से बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थो की सूचना विभाग को देंवे। शिकायत मिलने पर 9424559161 पर सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!