
*मालवा प्रांत का 55वां अधिवेशन धार में हुआ सम्पन्न*
*प्रताप कटारा अब विभाग संयोजक की जिम्मेदारी का करेंगे निर्वहन*
#थांदला- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 55वां अधिवेशन धार में सम्पन्न हुआ जिसमें झाबुआ जिले के शा.पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में इंजीनियरिंग व्याख्याता प्रोफेसर नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष मदन जी वसुनिया पदाधिकारी बनाए गए तीन दिवसीय अधिवेशन के कार्यक्रम समापन समारोह में नवीन घोषणाएं हुई जिसमें प्रताप कटारा झाबुआ अलीराजपुर विभाग संयोजक की घोषणा हुई ।
प्रताप कटारा एबीवीपी से 2016 में सम्पर्क में आए और शासकीय महाविद्यालय थांदला में छात्र संघ अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुएं थे लगातार सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत करते हुए मध्य भारत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, जिला एसएफडी प्रमुख जिला संयोजक झाबुआ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया अब विभाग संयोजक झाबुआ की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे, थांदला ईकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रताप कटारा के विभाग संयोजक एवं विकास भूरिया मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनने की खुशी में शा.महाविद्यालय थांदला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया एवं बधाई शुभकामनाएं दी