
माननीया राष्ट्रपति महोदया द्वारा वच्युअल माध्यम से प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया
#झाबुआ 10 सितम्बर, 2022। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में 09 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभागार झाबुआ में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.ठाकुर, डीटीओं डॉ. जितेन्द्र बामनिया अन्य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतितिधियों की उपस्थित में टी.बी. चैम्पियन, आशाओं की उपस्थिति में माननीया राष्ट्रपति महोदया द्वारा वच्युअल माध्यम से प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया गया है।
जिसमें प्रत्येक राज्य, प्रत्येक जिला, प्रत्येक विकास खंण्ड को टी.बी. मुक्त बनाने हेतु जन भागीदारी पर जोर दिया जा कर प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाये जा कर जिले के समस्त टी.बी मरीजों को पोषण आहार हेतु प्रोत्साहित किया जाये जिससे कि टी.बी. मरीजों कि बीमारी से ठीक होने की सम्भावना को बढ़ाया जा कर प्रत्येक जन की जनभागीदारी से जिले को टी.बी. मुक्त बनाया जावे।
ये भी पड़े:-