
मध्यप्रदेश
*मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा मानव विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन किया गया*
मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग थांदला जिला झाबुआ द्वारा मानव विज्ञान प्रदर्शनी अयोजन किया गया
#थांदला-स्थानीय मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग थांदला कमल परिसर मछलाई माता रोड पर स्तिथ नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जिसमें मानव हृदय, किड़नी तंत्र, भ्रूण विकास, कोरोना वायरस,बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन, मानव कोशिका, आदि के मॉडल बना कर प्रदर्शनी लगाई जिसका अवलोकन बी. एम. ओ. डॉ. अनिल राठौoर, डॉ. पंकज खतेड़िया, संस्था संचालक श्री मती जान्हवी भाबर, संस्था सदस्य श्री यशवंत बामनिया, स्टॉफ व अन्य द्वारा अवलोकन कर पारितोषिक भी किया गया l