
*महाविद्यालय स्तरीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ*
#थांदला -आज राष्ट्रीय सेवा योजना का महाविद्यालय स्तरीय विशेष शिविर शासकीय महाविद्यालय थांदला द्वारा ग्राम पंचायत आमली में सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी डॉ. छगन वसुनिया ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के मध्यम से महाविद्यालय में पड़ने वाले विद्यार्थी स्वयं सेवक ग्राम पंचायत आमली में सात दिवसीय शिविर में विभिन्न गतिविधियां कर सामाजिक जागरूकता रैली निकाली जाएगी गांव के आम व्यक्तियों से मिलकर संवाद करेंगे।
जनपद पंचायत सदस्य मसुल निनामा ने कहा हम सब युवा मिलकर सात दिनों तक ग्राम पंचायत स्तर की योजनाओं का लाभ आम व्यक्तियों तक कैसे पहुंचे इसकी जानकारी ग्रामवासियों को देंगे।
जनपद पंचायत सदस्य अर्जुन मुंडा ने कहा इस सात दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय विशेष शिविर की गतिविधियों को संचालित करने के लिए हम सब पुरा सहयोग करेंगे।
ग्राम पंचायत आमली के सरपंच रमेश डामोर ने कहा शिविर का आयोजन हमारे गांव में होने से पूरे गांव में खुशी और हर्ष का माहौल है।
शिविर शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके स्वयं सेवक प्रताप कटारा ने किया और बताया कि रासेयो शिविर के मध्यम से छात्र पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक गतिविधियां में सहभागिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं जाएंगे।
सात दिवसीय शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त छात्र विकास भूरिया ने किया बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।