धार्मिकमध्यप्रदेश

*महाकाल लोक के लोकार्पण को लेकर रतलाम जिले में भी तैयारियां जोरों पर*

कलेक्टर तथा जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई


#ratlam 08 अक्टूबर 2022/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर रतलाम जिले में भी भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इसे लेकर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की एक बैठक शनिवार शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई जिसमें मौजूद सभी व्यक्ति रतलाम जिले में भी 11 अक्टूबर को अनेकानेक आयोजनों के संबंध में चर्चा करते हुए वातावरण निर्माण तथा सफल आयोजनों के लिए कृत-संकल्पित हुए।

इस अवसर पर निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया, श्री दशरथ पाटीदार, सुश्री अनीता कटारिया, श्री मयूर पुरोहित, श्री आदित्य डागा, श्री निलेश गांधी, श्री विशाल शर्मा, सुश्री देवश्री पुरोहित, श्री जोएब आरिफ, श्री राजू सोनी, सुश्री सपना त्रिपाठी, सुश्री अनीता कटारा, श्री राकेश झालानी आदि उपस्थित थे।

महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमें मिल-जुलकर समन्वय के साथ कार्य करते हुए 11 अक्टूबर को रतलाम जिले में भी आयोजनों को सफल बनाना है। महापौर ने कहा कि उज्जैन में 11 अक्टूबर को अद्भुत क्षण होगा, रतलाम के भी अधिकाधिक व्यक्ति उज्जैन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यही बात निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने भी कहीं। उन्होंने कहा कि रतलाम शहर से अधिकाधिक लोग उज्जैन जाएंगे। आयोजन को लेकर उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि प्रशासन द्वारा धर्मगुरुओं, नागरिकों तथा अन्य सभी वर्गों के साथ लगातार बैठक लेकर महाकाल लोक के लोकार्पण की जानकारी दी जा रही है। जिले के मंदिरों पर विभिन्न आयोजनों के संबंध में तैयारियां की गई हैं। इस संबंध में पुजारियों के साथ भी बैठक आयोजित कर ली गई है, मंदिरों पर भजन कीर्तन, अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। मंदिरों को श्रंगारित किया जाएगा, बंदनवार सजाए जाएंगे। भजन मंडलियों द्वारा भजन गायन होगा। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले उज्जैन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रतलाम जिले में दिखाए जाने की एलईडी के माध्यम से व्यवस्था की गई है। उज्जैन कार्यक्रम के पूर्व से ही शहर में एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार होगा। इसके अलावा नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग लगाए जाएंगे, रेलवे स्टेशन पर भी होल्डिंग लगेंगे। बैठक में श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री मनोहर पोरवाल, श्री निर्मल कटारिया, श्री विसाल सर्मा, श्री कृष्ण सोनी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!