मध्यप्रदेश

*मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्टर के निर्देशन में झाबुआ जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ*


#झाबुआ-स्थापना दिवस के पावन अवसर पर शासकीय कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम झाबुआ में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया इसके तहत ऊर्जावान कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री वेषणव के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश भाबर के निर्देशन में मध्यप्रदेश दिवस मनाया गया। आश्रम की बालिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम में जैसे रंगोली प्रतियोगिता, कबड्डी खो खो तथा दौड़ ऊंची कूद एवं अन्य इंडोर गेम्स में भाग लिया गया, आयोजन के दौरान शिक्षक पालक संघ की बैठक आहूत की गई बैठक में अध्यक्षा श्रीमती जनता कटारा द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए एवं मिठाई वितरण की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री सिसोदिया द्वारा पालक शिक्षक संघ की बैठक में नशा मुक्ति तथा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आश्रम का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। उपस्थित सभी लोगों द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के विकास का संकल्प लिया गया ।
*थांदला विकासखंड में हुए विभिन्न आयोजन*
थांदला विकासखंड में विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप श्रीवास्तव एवं बीआरसी संजय सिकरवार, विकासखंड साक्षरता प्रभारी अनिल कुमार शर्मा के नेतृत्व में विकासखंड के समस्त छात्रावासों में रंगोली प्रतियोगिता दौड़ कबड्डी चित्रकला आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया।बच्चों ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रमों में भाग लिया इसी तारतम्य में मेघनगर विकास खंड के हत्यादेहली में बच्चों को मिठाई वितरण की गई और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई विकासखंड पेटलावद के तांबा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पालक संघ की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में नशा मुक्ति के साथ ही साथ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आनंद विभाग द्वारा हर घर दिवाली अभियान के तहत मिठाई वितरण कर उत्सव मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!