
भोपाल- राज्य सरकार ने सोमवार को IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में प्रदेश के कई जिलों के कलक्टर और जिला पंचायत CEO प्रभावित होंगे.इंदौर कलेक्टर प्रतिभा पाल को रीवा की कलेक्टर बनाया गया है। मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह को इंदौर नगर निगम की आयुक्त बनाया गया है. हर्षिका सिंह को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी की अपर प्रबंध संचालक बनाकर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया को मध्य प्रदेश जल निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. रोजगार गारंटी परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूफिया फारूकी वली को हस्तशिल्प और हाथकरघा विकास निगम की प्रबंध संचालक बनाया गया है.
अपर सचिव कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल का नया कलेक्टर बनाया गया है।. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प को महिला और बाल विकास विभाग का उप सचिव बनाया गया है। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन को नीमच का कलेक्टर बनाया गया है।
झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर इंदौर बनाया गया है. नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल दमोह कलेक्टर बनाए गए हैं. दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को रोजगार गारंटी परिषद का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कुमार कन्याल को शाजापुर कलेक्टर बनाया गया है. वाणिज्यिक कर अपर आयुक्त तन्वी हुड्डा को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है. जिला पंचायत जबलपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सलोनी सिडाना मंडला कलेक्टर होंगी। जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ग्वालियर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है.
ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी को जिला पंचायत सीहोर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. ग्वालियर अपर कलेक्टर जयती सिंह को जिला पंचायत जबलपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. बालाघाट जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार को जिला पंचायत ग्वालियर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. उपसचिव हरसिमरनप्रीत कौर को जिला पंचायत आगर मालवा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है. महू के अनुविभागीय अधिकारी अक्षत जैन को राजनगर छतरपुर का अनुविभागीय अधिकारी बनाया गया है.