
*मध्यप्रदेश में NIA-ATS ने पकड़े 11 संदिग्ध आतंकी, भोपाल-छिंदवाड़ा में कई ठिकानों पर दबिश, HUT से कनेक्शन*
प्रीतिश अनिल शर्मा
भोपाल-मध्यप्रदेश में एनआईए और एटीएस की कार्रवाई से हड़कंप गया हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी और तेलंगना एटीएस की टीम ने मंगलवार के दिन भोपाल और छिंदवाड़ा में कई ठिकानों पर दबिश दी। जहां से 11 संदिग्ध लोगों के पकड़े जाने की खबर हैं।….
भोपाल से छह और छिंदवाड़ा से 05 संदिग्धों को उठाए जाने की सूचना है। भोपाल के ऐशबाग और पिपलानी थानों क्षेत्रों से तीन-तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दोनों ही टीम द्वारा हिरासत में लिए गए इन युवकों का आतंकी कनेक्शन होने का अंदेशा है। संगठन हिज्ब-उत- तहरीर (HUT) से जुड़े होने के पक्के सबूत एनआईए और एटीएस को मिले थे, जिसके बाद मध्य प्रदेश में बड़ा एक्शन लिया गया।
हिरासत में लिए गए युवकों के पास बड़ी मात्रा में कथित तौर पर देश विरोधी सामग्री भी मिली है। इस कार्यवाही की लोकल पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
इनके पास से इलेक्ट्रानिक उपकरण, धार्मिक साहित्य, मोबाइल, लैपटाप आदि उपकरण जब्त किए गए हैं।