मध्यप्रदेश

*मतगणना दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न*

झाबुआ 29 सितम्बर, 2022। आज दिनांक 29 सितम्बर 2022 को प्रातः 10ः30 बजे नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 कार्यवाही अन्तर्गत झाबुआ जिले की नगरपालिका परिषद झाबुआ, नगर परिषद राणापुर, थांदला एवं पेटलावद के लिए मतगणना दलों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री महेशचन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नगर पालिका परिषद झाबुआ श्री एस.एस.मुजाल्दा, एस.डी.ओ. एवं रिटर्निंग ऑफिसर नगर परिषद पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री सुनिल कुमार झा, एसडीओं थांदला श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री एल.एन.गर्ग, रिटर्निंग ऑफिसर नगर परिषद राणापुर श्री तरूण जैन एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार पेटलावद श्री जगदीश वर्मा, डीआईओ. एनआईसी श्री कपिल कुमावत, लोकसेवा प्रबंधक श्री संत कुमार चौबे, पीआरओं श्री सुधीर कुशवाह, नगरपालिका निर्वाचन हेतु बनाये गये निर्वाचन के प्रेक्षक के रूप में कृषि वैज्ञानिक श्री डॉ. आईएस तोमर, निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में जिला अबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद, एमडीएम प्रभारी प्रेक्षक के रूप में श्री रमेश भूरिया जिला पंचायत, प्रेक्षक के रूप में प्राचार्य इंजिनियरिंग कॉलेज, निर्वाचन कार्यालय का अधीक्षक श्री एजाज कुरेशी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!