
*मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने एम. व्हाय अस्पताल पहुंच कर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली*
*बेहतर से बेहतर इलाज करने के दिए निर्देश*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट चोरल क्षेत्र में बाई ग्राम के समीप हुई दुर्घटना में घायल मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम. व्हाय अस्पताल पहुंचे।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने भी एम. व्हाय पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इन्होंने एम. व्हाय अस्पताल के अधीक्षक तथा अन्य चिकित्सकों को निर्देश दिए कि घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करे। उनके इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं रखी जाए।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने चिकित्सकों से चर्चा कर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है। इलाज में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है। घटना की जांच करायी जाएगी। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।