धार्मिकमध्यप्रदेश

भुजरिया पर्व : थांदला में चल समारोह निकला, जवारों का पूजन कर किया विसर्जित

#थांदला

YouTube player
नगर में भुजरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। गवली समाज ने आगामी वर्ष में खुशहाली व घरों में समृद्धि की कामना कर पर्व मनाया। समाजजन ने गेहूं के जवारे लगाकर उनका पूजन कर उन्हें नदी मे प्रवाहित कर विसर्जित किया। शुक्रवार 12 अगस्त दुपहर 1 बजे करीब ढोल-ढमाकों से गवली समाज ने जुलूस निकाला गवली समाज के महिला पुरुष जुलूस के दौरान भगवा परिधान पहने नजर आए। जुलूस में ढोल की थाप पर डंडों से पारंपरिक नृत्य की मनभावन प्रस्तुति भी दी। जुलूस गवली मोहल्ले से शुरू हो कर नगर के मुख्यमार्गों से गुजरा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।

भुजरिया देकर लिया बड़ों का आशीर्वाद

थांदला रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। माना जाता है कि वीर आला-उदल की जीत की खुशी में भुजरिया पर्व पुरातन परंपरा के रूप में मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर महिलाएं अपने सिर पर भुजरिया की टोकरी लिए ढोल-ढमाके के साथ पदमावती नदी पर पहुंची व भुजरिया विसर्जित कीया। युवाओं ने भुजरिया लाकर स्नेहजनों एवं अपने बड़े बुजुर्गों को देकर उनसे आशीर्वाद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!