
धार्मिकमध्यप्रदेश
भुजरिया पर्व : थांदला में चल समारोह निकला, जवारों का पूजन कर किया विसर्जित
#थांदला

भुजरिया देकर लिया बड़ों का आशीर्वाद
थांदला रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। माना जाता है कि वीर आला-उदल की जीत की खुशी में भुजरिया पर्व पुरातन परंपरा के रूप में मनाया जाता रहा है। इस अवसर पर महिलाएं अपने सिर पर भुजरिया की टोकरी लिए ढोल-ढमाके के साथ पदमावती नदी पर पहुंची व भुजरिया विसर्जित कीया। युवाओं ने भुजरिया लाकर स्नेहजनों एवं अपने बड़े बुजुर्गों को देकर उनसे आशीर्वाद लिया।