
देश
*भारत हो जाएं सतर्क! भारत के लिए अगले 20-35 दिन काफी अहम, कोरोना का यह ट्रेंड बड़े खतरे की ओर कर रहा इशारा।*
*बड़ी खबर*
नई दिल्ली: चीन, जापान और लैटिन अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है. चीनी कोरोना कहर के मद्देनजर भारत भी अलर्ट मोड में आ चुका है और संभावित खतरों को देखते हुए एहतियात बरतना शुरू कर चुका है. हालांकि, कोरोना को लेकर भारत के लिए अगले 20 से 35 दिन काफी अहम हैं. यह इसलिए क्योंकि पिछले काफी समय से ऐसा ट्रेंड देखा गया है कि कोरोना चीन, कोरिया, जापान, यूरोप, अमरीका, ब्राजील होते हुए साउथ एशिया आता है और इसमें 20 से 35 दिन का वक्त लगता है. यह ट्रेंड पिछली बार कोरोना की पहली और दूसरी लहर में देखा गया है. चीन में हालात बेकाबू होने के बाद यह वायरस दुनियाभर में कहर बरपाने के अपने सफर की शुरुआत कर चुका है।