
भारतीय जनता पार्टी की पार्षद वार्ड क्रमांक 03 प्रत्याशी जन्नू संजय भाबर
#थांदला-महिला मोर्चे की जिला मंत्री रह कर राजनीति में सेवा शुरू की , सामाजिक क्षेत्र में 2016 से मां पद्मावती संस्था की अध्यक्ष रह कर शिक्षा के क्षेत्र में एकल विद्यालय का संचालन, नर्सिंग शिक्षा सेवा की शुरुआत, पर्यावरण संरक्षण पर पौधा रोपण, निःशुल्क कोचिंग एवं अनाथ बच्चों को निः शुल्क शिक्षा का बीड़ा उठाने वाली संस्था का संचालन कर सेवा करना इनकी प्रमुख उपलब्धि हैं l यू तो अपनो का साथ सेवा क्षेत्र में वर्षो से हैं जिसमें इनके भाई झापादरा से इनकी मां सरपंच रहे, भाई सरपंच हैं सामाजिक कार्यकर्ता हैं और शादी पश्चात परिवार भी दादी सरपंच रही, ससुर विधायक रहे, और पार्टी के विभिन्न दायित्वों पर रहे सदस्यों का साथ हैं l जन्नू भाबर की शिक्षा स्नातक एवं मां पद्मावती इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग से नर्सिंग किया तभी से थांदला की धरोहर मां पद्मावती के नाम को रोशन करने की ललक आज थांदला नगर परिषद के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए अपनी दावेदारी वार्ड नंबर 03 से अजजा महीला होने के कारण पेश की हैं l नगर में स्वच्छता, मां पद्मावती नदी का संरक्षण, नगर का विकास, निः शुल्क शिक्षा, डिजिटल इंडिया में भूमिका, ई लाइब्रेरी का संचालन, और वार्ड का संपूर्ण विकास प्रमुखता में शामिल हैं l इनके पति संजय भाबर संघ पृष्ठभूमि से द्वितीय वर्ष शिक्षित हो कर संगठन के मोर्चे में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रह कर भी गांव गांव काम किया , और हमेशा पार्टी के विस्तार कार्यक्रम में शामिल रहे, जनजाति मुद्दो को प्रमुखता से न केवल रखना अपितु उन पर अमल करना प्राथमिकता रही और लक्ष्य है कि समाज के सभी व्यक्ति विकास की एक ही पंक्ति में आए l