
*भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों को मिलेगा पुरस्कार जिले में होगा आयोजन*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ। पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश शासन की ‘मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना‘ के अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों को पुरस्कार मिलेगा। जिले में 08 फरवरी से 10 फरवरी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें भारतीय उन्नत नश्ल की गायो जैसे गिर साहीवाल, थारपारकर आदि को शामिल किया जावेगा। योजना में 06 लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन वाली उन्नत नश्ल की गायों को शामिल किया जायेगा। पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार राशि 51 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार राशि 21 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार राशि 11 हजार रूपये पशु मालिक को दी जावेगी। जिन गायों को जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार मिलेगा। उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये नामांकित किया जायेगा। योजना में भाग लेने के लिये निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।