
भाजपा का 13 वर्षों बाद थांदला जनपद पर कब्जा, गुलाल ढोल बेंड के साथ निकला विजय जुलूस

#थांदला – 19 जनपद सदस्य वाली थांदला जनपद पंचायत मैं सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच देखने को मिला ।जिसमें भाजपा समर्थित पोनी जालम डामोर ने कांग्रेस की श्रीमती जागृति मुकेश डामोर को एकतरफा 12 – 6 के बड़े अंतर से मात देकर 13 वर्षों बाद भाजपा का परचम लहरा दिया। जनपद अध्यक्ष के लिए हुई वोटिंग में 19 वार्ड में से 18 सदस्य उपस्थित रहे जबकि वार्ड क्रमांक 16 की कांग्रेस समर्थित महिला प्रत्याशी पप्पू राजू मीणा अनुपस्थित रही ।भाजपा जनपद अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष के लिए माया प्रेम सिंह चौधरी भी निर्विरोध निर्वाचित हुई ।
करीब 13 वर्ष पूर्व यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिलीप कटारा जनपद अध्यक्ष थे, उनके बाद यहां कांग्रेस समर्थित मंजुला रतन सिंह भाबर व गेंदाल डामोर जनपद अध्यक्ष थे इस बार भाजपा ने फिर से सीट अपने कब्जे में कर ली है।
थांदला में सुबह से ही भाजपा जश्न मना रही है वही औपचारिक परिणाम के बाद जमकर आतिशबाजी कर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गुलाल उड़ाते हुए बेंड और ढोल के साथ पूरे नगर में जुलूस निकाला।