मध्यप्रदेशमनोरंजन

*भव्य संगीत निशा आज भजन, देशभक्ति गीत,की बहेगी गंगा*

राज न्यूज़24 एवम पब्लिक वॉइस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

थांदला – नगर में प्रथम प्रयास एक ही मंच पर पहली बार देश की ख्याति प्राप्त गायिका श्रीमती मेघा चौहान, हरिदासी हिना डांगी,गायक तुषार ठाकुर, जितेंद्र चौहान एक साथ अपनी आवाज़ से नगर में धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देगे।
राज न्यूज़24 एवम पब्लिक वॉइस के तत्वाधान में स्थानीय श्री अम्बे माता मंदिर मठ वाला कुवा पर आज रात्रि 08 बजे से भव्य संगीत निशा का आयोजन होने जा रहा है कार्यक़म के पूर्व नगर के वरिष्ठ सेवा निवृत शिक्षक, वरिष्ठ पत्रकार, रोटरी, लायंस क्लब के पदाधिकारी, समाजसेवी, कथा वाचक पंडितजी, नव निर्वचित परिषद के अध्यक्ष, पार्षद का सम्मान किया जावेगा।
कार्यक़म के आयोजक सुधीर शर्मा एवम मनोज उपाध्याय ने बताया कि ये प्रथम प्रयास है नगर में ऐसे आयोजन की कमी महसूस की जा रही थी पूर्व में पंडित शिवकुमार पाठक की भजन संध्या हुई थी जो कि सफल रही थी पुनः एक बार फिर से प्रयास किया जा रहा है आप ने नगर की धर्म प्रेमी जनता माताओ, बहिनों से निवेदन किया कि सभी उपस्थित हो कर भजनों का श्रवण करे।
भजनों को एक तार में पिरोने का कार्य पूजा साउंड सिस्टम एवम जय श्री म्युजिकल ग्रुप जावरा के सानिध्य में होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!