धार्मिकमध्यप्रदेश

बैकुंठ धाम गुरुद्वारा पर सरस्वती नंदन स्वामी प्राकट्य महोत्सव का 22 वा अनुष्ठान आरंभ


प्रीतिश अनिल शर्मा
#थांदला – अनंत कोटि ब्रहमांड नायक परमात्मा सन्दनावतर श्री सरस्वती नंदन स्वामी महाराज के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष में नाम सकीर्तन सप्ताह के पूर्व प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री जी की प्रेरणा एवं निर्देशानुसार 22 वा अनुष्ठान 8 दिसंबर से 29 दिसंबर तक ब्रम्ह समाज थांदला के गुरु भक्त मंडल के सहयोग से किया जा रहा है आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य ने बताया कि महान अनुष्ठान की पूर्णाहुति के पूर्व श्रीजी प्रकट महोत्सव अखंड नाम का कीर्तन सप्ताह का शुभारंभ 30 दिसंबर से आंरभ होगा साथ ही प्रतिदिन इस महा अनुष्ठान में प्रथम 11 दिवसीय गणपति अभिषेक , एकदिवसीय अन्नपूर्णा अर्चना अभिषेक, एकदिवसीय वेद माता सरस्वती अर्चना अभिषेक, एकदिवसीय धन कुबेर जी का रुद्राभिषेक एकदिवसीय ,ऐश्वर्या दाता माता महालक्ष्मी जी का अभिषेक एवं 30 दिसंबर से सात दिवसीय सकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है साथ ही इस महान अनुष्ठान विद्वान ब्राहमणो में श्रीरंग आचार्य ,भागवत शुक्ला, रमेश उपाध्याय, ,किशोर आचार्य ,बालकृष्ण आचार्य,गणपति दास बेरागी,ओम बैरागी, रामेंद्र सोनी, जयदीप आचार्य, लालशंकर उपाध्याय,सुभाष आचार्य,राजेश जोशी, मनोज उपाध्यायआदि पंडितों द्वारा महान अनुष्ठान मंत्रोच्चार के साथ किया जा रहा है जिसमें सभी गुरु भक्त लाभ ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!