
*बीजेपी कुछ देर में घोषित कर सकती हैं थांदला नगर परिषद पार्षद प्रत्याशियों के नाम, देखिए संभावित सूची*
प्रीतिश अनिल शर्मा, थांदला। बीजेपी ने थांदला नगर परिषद पार्षद प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं की हैं। आज नमांकन फार्म भरने का आज अंतिम दिन हैं, बता दें कि पार्षद उम्मीदवार चयन को लेकर बीते 3 दिन से मंथन जारी हैं । सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इन नामों की घोषणा कर सकती है
वार्ड क्रमांक 1 – बंटी डामोर
वार्ड क्रमांक 2 – पंकज रमेशचंद्र जागीरदार (राठौड़)
वार्ड क्रमांक 3 – जन्नू संजय भाबर
वार्ड क्रमांक 4 – कन्नू मोर्या
वार्ड क्रमांक 5 – संदीप दिनेश चंद्र उपाध्याय
(समर्थ गोलू उपाध्याय)
वार्ड क्रमांक 6 – माया सचिन सोलंकी
वार्ड क्रमांक 7 – सारिका राकेश मेहता
वार्ड क्रमांक 8 – पारस समरथ तलेरा
वार्ड क्रमांक 9 – कुंतल डाबी
वार्ड क्रमांक 10 – पिटर बबेरिया
वार्ड क्रमांक 11 – ज्योति विपिन नागर
वार्ड क्रमांक 12 – जगदीश प्रजापात
वार्ड क्रमांक 13 – नसीम खान पति अब्दुल सहमद खान
वार्ड क्रमांक 14 – लक्ष्मी सुनिल पणदा
वार्ड क्रमांक 15 – सोनम सुजीत भाबर
ये सभी नाम विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा बताए गए है इन नामों की पुष्टि एमपी एक्सप्रेस लाइव न्यूज़ के द्वारा नहीं की जाती है। वार्ड क्रमांक 1,4, और 15 में अभी भी फेरबदल हो सकता है।