धार्मिकमध्यप्रदेश

*बाबा बर्फानी के दर्शन करने दर्जनों यात्री अमरनाथ रवाना*



#थांदला। जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ब तीर्थ बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए आज शनि मंदिर से बस स्टैंड से 20 यात्री स्लीपर बस द्वारा रवाना हुए जिसमें सबसे लंबी उम्र के 75 वर्षीय जगदीश मालवी (पानेवाले), नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, भोलें भंडारें के सदस्य तुलसीराम मेहते, मिस्त्री, राजेश भाटिया, नानालाल खेमराज राठौड़, शांतिलाल हीराजी सौलंकी, श्रीमती शकुंतला छाजेड़ सहित आठ जोड़े शामिल है। वही बस में अन्य 20 सवारी पेटलावद व रायपुरिया आदि स्थानों की है। जानकारी देते हुए लक्ष्मण राठौड़ ने बताया कि 15 दिवसीय यात्रा में मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल तीर्थ सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए जम्मू – कश्मीर, पंजाब आदि स्थानों पर सभी देवालयों व प्रमुख यादगार स्थलों के दर्शन किये जायेंगे। यात्रियों को सबसे ज्यादा खुशी बाबा बर्फानी, माता वैष्णोदेवी के दर्शन के साथ हिंदुस्तान – पाकिस्तान की चर्चित वाघा बॉर्डर पर देश के जवानों से मिलने को लेकर हो रही है। बाबा अमरनाथ यात्रा को आज ही दूसरा जत्था वैष्णोदेवी एक्सप्रेस (जम्मूतवी) से जा रहा है जिसमें भोला भंडारें सदस्य श्रीमंत अरोड़ा, नीरज सौलंकी, महेश नागर, मनीष जैन आदि अंचल के करीब 50 से ज्यादा यात्रियों को भोला भंडारें परिवार के पवन नाहर, आतमराम शर्मा, मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, विवेक व्यास, दिनेश चतुर्वेदी आदि के साथ परिवार के सदस्यों ने पुष्प माला पहनाते हुए उनकी यात्रा मंगलकरी होने की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!