
नगर में चोरों का आतंक कपास व्यापारी की आंखों में मिर्ची डाल चोर फरार
पुलिस प्रशासन लगा चोरों को ढूंढने में
@प्रीतिश अनिल शर्मा
#थांदला में काकनवानी रोड पर फिल्मी स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया गया बताया जा रहा है कि सुबह राजेश शैतानमल राठौड़ की दुकान जो की अनाज व्यापारी हे उन्होंने सुबह आकर अपनी दुकान खोली और घर से ₹218000 के आसपास की सील्लक लेकर आए थे उनके बाद समय 9:25 पर दो व्यक्ति अपनी टू व्हीलर वाहन पर काकनवानी साइड से कपास की बोरी रख कर लाया तोल कांटे पर रखा और बातचीत की ओर आठ किलो कपास के व्यापारी ने 800 भी दिए गए उसके बाद बातचीत में राजेश राठौड़ की आखों में लाल मिर्ची झोंक दी और उन्होंने जब चिल्ला चोट की तब कपास बेचने आए ग्रामीण ने उन्हें भाटा खींचकर मारा जो कि उनकी पीठ पर जा लगा और चोर उनके गल्ले में से ₹218000 लेकर वापस काकनवानी रोड पर फरार हो गया जिसके बाद राकेश राठौड़ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया उसके पश्चात पुलिस ने व्यापारी से पूछा कि किस साइड चोर निकला है व्यापारी ने बताया कि काकनवानी रोड पर गया है उसके बाद पुलिस बल थांदला से कुछ ही दूरी पर बने टोल टेक्स पर पहुंची और वहा के सीसीटीवी में चोरों की फुटेज डूंडने में लगी परंतु टोल के पहले भी कई रास्ते फटते हे l साथ ही मौके पर एसडीओपी रविंद्र राठी, व थाना प्रभारी कोशलिया चौहान,महेंद्र सीग नायक,ओर थाने के कई कर्मचारी चोरों को ढूंढने में लगे अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन इस केस को कितनी जल्दी सोल कर पाता है कि नहीं क्योंकि नगर में चोरी की वारदात कई हद तक बढ़ चुकी है पहले सोयाबीन चोरी में पुलिस ने चोरों को धर दबोचा परंतु नगर में इस प्रकार की कई बड़ी चोरियां हो चुकी है परंतु आज तक पुलिस उन केसों को सोल भी नहीं कर पाई है l