
*फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस पुनः चालू करने की मांग*
वरिष्ठ भाजपा नेता राजू धानक एवं पत्रकारों ने सांसद महोदय से मुलाकात कर बताई क्षेत्र की समस्या।
थांदला। लंबे समय से जनता एक्सप्रेस व अन्य ट्रेन के ठहराव हेतु अनेको बार जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई अब थांदला के वरिष्ठ पार्षद ने हिम्मत जुटाई अपने मित्र मंडल और पत्रकारों के साथ जा कर सांसद महोदय को अनेको समस्या से ग्रसित जनता की और से भेंट कर पत्र दिया जिसमें अनेको समस्या का उल्लेख है सांसदजी ने भी विनम्रता पूर्वक भेंट कर समस्या से जल्द निज़ात का आश्वासन दिया राजू धानक ने बताया कि क्षेत्र की प्रमुख समस्या आवागमन की है आदिवासी बाहुल्य जिले में सेकड़ो मजदूर मजदूरी के लिये गुजरात के बड़ोदा, अहमदाबाद यात्रा करते है थांदला से मात्र 02 रेलगाड़ी चलती थी किंतु कोविड के समय से जनता एक्सप्रेस बंद है वही देहरादून एक्सप्रेस का समय परिवर्तन कर दिया गया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सप्रेस पुनः चालू करने की मांग फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस गाड़ी नं. 19023, 19024 पुनः चलाने की मांग करते हुए बताया की थांदला के सीमावर्ती क्षेत्र गुजरात एवं राजस्थान के बांसवाड़ा कुशलगढ़ क्षेत्र की जनता एवं झाबुआ वासियों का जीवन बचाने वाली फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस जिसमें बीमार यात्री अपने ईलाज हेतु बड़ौदा जाते है कई महिनों से बन्द है। यह कि उक्त गाड़ी का समय रतलाम से प्रातः 5.30 बजे, बामनिया 6.40, थांदला रोड़ लगभग 7.00 बजे, मेघनगर 7.20, दाहोद 8.00 एवं बड़ौदा लगभग 11 बजे पहुंच जाती है एवं वापसी में भी बड़ौदा से लगभग 4 बजे मिलती है जिससे रतलाम से दाहोद के बीच से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फिरोजपुर से मुंबई जनता एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने की पुरजोर मांग की है।