
*फर्जी अधिकारी व नेशनल न्यूज़ चेनल के फर्जी पत्रकार बन कर हॉस्टल अधीक्षको से पैसा वसूली करने वाली गैंग चढी पुलिस के हत्थे*
नकली वसुली गैंग चढी पुलिस के हत्थे…!
भोपाली जांच दल बन कर रहे है छात्रावास अधीक्षकों से अवैध वसुली हुई शिकायत।
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ। फर्जी अधिकारी व नेशनल न्यूज़ चेनल के फर्जी पत्रकार बन कर झाबुआ जिले के पिटोल, मेघनगर व थांदला विकासखंड में हॉस्टल अधीक्षको से पैसा वसूली करने वाली गैंग के तीन आरोपी को मेघनगर पुलिस ने आम्बुआ रेस्ट हाउस से धर दबोचा। गैंग की एक महिला साथी फरार बताई जा रही है। पुलिस थाना मेघनगर प्रभारी टीएस डावर ने बताया कि ठगौरी गैंग कुछ समय से फर्जी अधिकारी व पत्रकार का रोब दिखाकर शासकीय स्कूलों व छात्रावासों में जाँच दल बनकर उन्हें डराने धमकाने व पैसा वसूली करने का काम कर रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर मेघनगर पुलिस टीम गठित करते हुए गैंग के तीन आरोपी अर्जुन चौहान, श्रीवर्मा, हेमंत को पकड़ लिया है जबकि उनकी एक महिला साथी रानी चौहान पहले ही फरार हो गई थी सभी आरोपी इंदौर के बताए जा रहे है। आरोपी से अधिकारियों के फर्जी पहचान पत्र, न्यूज़ चैनल के आईडी कार्ड व एक कार बरामद की है। सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 419, 420, 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है वही अन्य अपराधों की जांच के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।