
*प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया भूमिपूजन थांदला नगर मैं 66.51 लाख की लागत से बनेंगे दो नवीन पुल*
#झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार दिनांक 25 अगस्त रात्रि से 27 अगस्त तक झाबुआ जिले के दौर पर थे , झाबुआ जिले के दौर के दौरान प्रभारी मंत्री ने झाबुआ जिले में कई नवीन कार्यों के भूमी पूजन किए इस ही दौरान मंत्री जी ने थांदला नगर मैं 66.51 लाख की लागत से पुरानी नगर पंचायत कार्यालय के समीप जिला सहकारी बैंक के सामने बने पुराने पुल के स्थान पर नवीन पुल का निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 15 में क्रिश्चन कब्रिस्तान पर पहुंचने हेतु पुल निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन किया, सात ही एसडीएम कार्यालय भवन एवं शॉपिंक कॉम्पलेक्स जनपद पंचायत थांदला का भूमिपूजन विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन की लागत राशि 115.50 लाख एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स जनपद पंचायत थांदला जिसकी लागत 42.85 लाख है।
वार्ड क्रमांक 14 में तेजाजी मंदिर के समीप स्थित टैक्सी स्टैंड पर भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण समारोह प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में गुमानसिंह डामोर, लक्षमण सिंह नायक, कलसिंह भाभर, संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, राकेश सोनी, गणराज आचार्य, पार्षद पिटर बबेरिया, नगर परिषद cmo भरतसिंह टांक एवं समस्त जनप्रतिनिधिगण, कर्मचारी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।