
*प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम: थांदला में हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश एवं नविन भवनों का भूमि पूजन हुआ*
#थांदला -प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराजसिंह जी चौहान ने मंदसौर आयोजित क्रायक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के 400 करोड़ की राशि का वितरण, 1925 करोड़ की लागत के 50 हजार आवासों का गृहप्रवेश व 1963 करोड़ की लागत से 51 हजार नवीन आवासों का भूमिपूजन किया । वही स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के 1 लाख 50 हजार हितग्राहियों को 150 करोड़, द्वितीय चरण के 1 लाख हितग्राहियों को 200 करोड़ व तृतीय चरण के 2371 हितग्राहियों को 50 हजार प्रति हितग्राही वितरित किया ।
इसी के तहत थांदला नगर परिषद द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वार्ड क्र.14 और 15 में पूर्ण हुए आवासों का गृह प्रवेश और नविन भवनों का भूमि पूजन भी किया गया और प्रधानमंत्री स्वनीधि के हितग्राहियों को आमंत्रित कर कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमे स्वनिधि ऋण योजना अंतर्गत 14 हितग्राहियों को 10 हजार और 11 हितग्राहियों को 20 हजार की राशी के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये । माननीय मुख्यमंत्री जी के लाईव उद्बोधन के पूर्व मंच पर अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाभर,मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय,महामंत्री सुनील पणदा, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा,उपाध्यक्ष पंकज राठौर,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पिंकी पाठक,मंडल अध्यक्ष आरती सिसोदिया,पार्षद धापू वसुनिया,कन्नू मोरिया, राजू धानक सहित अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोलू फतरोड, आशुतोष राठौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे साथ ही निकाय से प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी उपयंत्री पप्पू बारिया, अंशुलसिंह परिहार, पंडित धार्मिक आचार्य, यशदीप अरोरा, यश आचार्य स्वनिधि ऋण योजना प्रभारी उर्मिला प्रजापति, दिव्या बिलवाल आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे l
कार्यक्रम के पूर्व वार्ड क्र.14 और 15 में पूर्ण हुए आवासों में गृह प्रवेश और भूमि पूजन भी किया गया।